पटना सड़क हादसे का भयावह मंजर...कार को 25 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक ड्राइवर, कटर से काटकर निकाले गए शव, कांप उठी हर किसी की रूह...

Thursday, Sep 04, 2025-11:57 AM (IST)

Patna Road Accident: पटना में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत हो गई। हादसा परसा बाजार थाना के महोली फ्लाई ओवर के नीचे तब हुआ, जब कारोबारियों की कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी। वहीं ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला और वह कार को 25 मीटर तक घसीटते ले गया।
PunjabKesari
कार पर सवार पांच लोगों की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार पर सवार सभी लोग बुधवार की देर रात फतुहा से परसा बाजार होते हुए पटना की ओर आ रहे थे। इस दौरान सुईथा मोड़ पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद गैस कटर से कार को काटकर सभी शवों को निकाला गया।
PunjabKesari
वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मरने वालों में गोपालपुर के 50 साल के राजेश कुमार, 38 साल के संजय कुमार, सिपारा के 38 साल के कमल किशोर, 35 साल के प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर के 30 साल के सुनील कुमार शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static