भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, एक युवक की मौत...2 घायल
Tuesday, Feb 04, 2025-04:44 PM (IST)
Bhagalpur Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
दो लोगों का चल रहा है इलाज
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बरारी क्षेत्र निवासी पप्पू यादव अपने दो साथियों के साथ स्कार्पियो से लोदीपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गलोकल अस्पताल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी। इस घटना में स्कार्पियो सड़क पर ही पलट गया और उसमें सवार तीनों युवक गंभीर रुप में घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से तीनों युवकों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पप्पू यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है।
ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
हादसे के बाद ट्रक का चालक और सह चालाक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।