दो बाइक के बीच आमने-सामने भयानक टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत।। Road Accident
Friday, Mar 14, 2025-12:52 PM (IST)

Siwan Road Accident: बिहार में सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत (Two People Died) हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। मृतकों में एक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटा पोखर गांव निवासी मनीष राम (18) के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी और आमने-सामने भिड़ गईं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।