Sarkari Naukri 2025: Jharkhand में 26 हजार सहायक आचार्य की होगी नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
Monday, Feb 03, 2025-01:33 PM (IST)
Government Job 2025: झारखंड में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने दी है। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि, सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर न्यायालय के आदेश के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी। नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा, ऐसे में अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने की तैयारी की जा रही है। विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारी इस सप्ताह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया निर्णय
गौरतलब है कि, झारखंड में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले महीने दो अलग-अलग मामलों में अपना निर्णय सुनाया है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब परीक्षा में शामिल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। वहीं झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति में शामिल सहायक अध्यापक यानी पारा शिक्षक को अब क्वालिफाइंग मार्क्स में छूट नहीं मिलेगी। पारा शिक्षकों के मामले में आगे के कानूनी पहलुओं पर विचार किया जायेगा।
26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति
बता दें कि, राज्य में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित है। प्रथम चरण में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। वहीं दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यहां आपको बता दें कि, दूसरे चरण की नियुक्ति के पहले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी। राज्य में 26 हजार सहायक आचार्य में से 13 हजार पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है। वहीं झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों की संख्या लगभग 11500 है।