बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने आनंद विहार से भागलपुर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

9/16/2020 1:36:10 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान को रखते हुए लगातार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे (Railway) के द्वारा शनिवार से 80 नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया गया। वहीं इन ट्रेनों में बिहार के लिए भी कई ट्रेनें शामिल हैं।

रविवार को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन (Anand Vihar) से भागलपुर (Bhagalpur) के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हुई। आनंद विहार से भागलपुर (Anand Vihar to Bhagalpur) के लिए जाने वाली ट्रेन का संचालन प्रत्येक दिन होगा। रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 02368 विक्रमशिला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन आनंद विहार (Anand Vihar) से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी, जो भागलपुर (Bhagalpur) पहुंचेगी। इस ट्रेन के कुल 18 स्टॉपेज होंगे। जबकि यही ट्रेन 02367 भागलपुर से आनंद विहार (Bhagalpur to Anand Vihar) के लिए रोजाना सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी।

बता दें कि 80 ट्रेनों में राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग (Ticket Booking) 10 सितंबर से शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static