Gobindpur Assembly Seat: गोबिंदपुर विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/8/2020 4:47:21 PM

 

नवादाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है गोबिंदपुर विधानसभा सीट (Gobindpur Assembly Seat) है। नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस (Congress) के अमरजीत प्रसाद विजयी हुए। 1969 में हुए चुनाव में लोकतांत्रिक कांग्रेस के युगल किशोर सिंह यादव जीते। 1972 में हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) के अमृत प्रसाद फिर से यहां से चुनाव जीते। 1977 में हुए चुनाव में जनता पार्टी के भाटु महतो चुनाव जीते। 1980, 1985 और 1990 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) की गायत्री प्रसाद ही इस सीट से निर्वाचित हुए। लेकिन 1995 में हुए चुनाव में जनता दल के केबी प्रसाद ने कांग्रेस (Congress) का दबदबा खत्म कर इस सीट को जीता। इसके बाद 1995 में गायत्री प्रसाद ने जेडीयू (JDU) ज्वाइन कर इस सीट को जेडीयू (JDU) के खाते में डाला। फरवरी 2005 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कौशल यादव चुनाव जीते। अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी कौशल यादव ही चुनाव जीते। इसके बाद कौशल यादव जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए और 2010 का चुनाव जीता। 2015 में कांग्रेस (Congress) की इस सीट पर फिर से वापसी हुई और पूर्णिमा यादव इस सीट से चुनावी जीती।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो कांग्रेस (Congress) की पूर्णिमा यादव इस सीट पर पहले स्थान पर रही, अरूणा को कुल 43 हजार 16 वोट मिले। दूसरे स्थान पर बीजेपी (BJP) की फूला देवी रही, फूला देवी को 38 हजार 571 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. कामरान रहे, कामरान को कुल 32 हजार 646 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के कौशल यादव 45 हजार 589 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) के केबी प्रसाद रहे, प्रसाद को कुल 24 हजार 702 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. कामरान रहे, कामरान को कुल 12 हजार 284 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव  (Vidhan Sabha Chunav) परिणामों पर नजर डालें तो निर्दलीय प्रत्याशी कौशल यादव इस सीट से चुनाव जीते, कौशल को कुल 41 हजार 859 वोट मिले। दूसरे स्थान पर आरजेडी (RJD) के संजय कुमार प्रभात रहे, संजय को कुल 26 हजार 583 वोट मिले। तीसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) के गौतम कपूर रहे, कपूर को कुल 10 हजार 9 वोट मिले।

पिछले 3 नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर किसी एक पार्टी का दबदबा कभी नहीं रहा, लेकिन इस सीट पर अधिकतर कांग्रेस (Congress) ने ही बाजी मारी, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इस सीट पर समीकरण बिगाड़ा है। देखना होगा की इस चुनाव में किस पार्टी को इस सीट पर सफलता मिलती है।

Nitika