"हिंदू दुकानदार से ही लें पूजा का समान, थूक जिहाद वालों से नहीं", छठ पर्व पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
Tuesday, Nov 05, 2024-02:36 PM (IST)
Giriraj Singh: बिहार में सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ (Chhath) आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। इसी बीच छठ पूजा सामग्री की खरीद को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हिंदूओं से अपील करते हुए कहा कि का छठ पवित्रता का पर्व है, इसलिए पूजा का सामान थूक जिहाद वालों से नहीं हिंदू दुकानदार से ही लें।
"यह त्योहार अनुशासन का त्योहार"
छठ पर्व पर गिरिराज सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "कई सालों से हम बेगूसराय में छठ पूजा के दौरान हिंदू समुदाय के लिए बाजार लगाते आ रहे हैं। यह त्योहार अनुशासन का त्योहार है। इस मामले में हम दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि वे पूजा सामग्री में थूक सकते हैं या मिलावट कर सकते हैं। मैं छठ पूजा करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे पूजा सामग्री उन्हीं लोगों से खरीदें जो इस त्योहार का सम्मान करते हों।"
बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है। छठ के पहले दिन व्रती नर-नारियों ने अंत:करण की शुद्धि के लिए नहाय-खाय के संकल्प के तहत नदियों-तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू किया। यह त्योहार बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों में मनाया जाता है।