होली के बीच टीचरों की ट्रेनिंग से गिरिराज सिंह नाराज, बोले- जो सनातन धर्म को मानते हैं, उनके लिए ये खुशियों का त्योहार

3/26/2024 1:09:29 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में सरकारी शिक्षकों का प्रशिक्षण होली के बीच 25 मार्च से 28 मार्च के बीच रखा गया है। वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में होली का त्योहार है।

"शिक्षक बंधुआ मजदूर नहीं"
गिरिराज सिंह ने कहा कि शिक्षक भी हमारे परिवार का हिस्सा है, जो सनातन धर्म को मानते हैं, उनके लिए ये खुशियों का त्योहार है। शिक्षक बंधुआ मजदूर नहीं है। मेरी भावना आपके परिवार के साथ है। इससे पहले गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि यह सरकार का तुगलकी फरमान है कि हिंदू एवं सनातन को मानने वाले लोगों के सबसे बड़े पर्व होली में भी छुट्टी नहीं दी गई।

बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं दी गई। दरअसल,  स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च ट्रेनिंग (SCERT) ने शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक स्पेशल ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया था।
 

Content Editor

Swati Sharma