बोधगया आ रही यात्रियों से भरी बस के साथ दर्दनाक हादसा, उड़े परखच्चे; चालक की मौत।। Gaya Road Accident

Friday, Oct 24, 2025-12:31 PM (IST)

Gaya Road Accident: बिहार के गयाजी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास हुआ। मृतक ड्राइवर अक्षय गुजावना (40) महाराष्ट्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस महाराष्ट्र से बोधगया आ रही थी, तभी शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, इस हादसे में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static