Gaura Bauram Assembly Seat: गौरा-बौरम विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/20/2020 1:25:01 PM

दरभंगाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है गौरा बौरम विधानसभा सीट (Bauram Assembly Seat) है। दरभंगा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के अंतर्गत आता है।

2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर पहली बार चुनाव 2010 में हुए, जिसमें जेडीयू (JDU) के इजहार अहमद चुनाव जीते। इसके बाद 2015 में हुए चुनाव में जेडीयू (JDU) के ही मदन साहनी चुनाव जीते।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा के चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जेडीयू (JDU) के मदन साहनी चुनाव जीते, मदन साहनी को कुल 51 हजार 403 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एलजेपी (LJP) के विनोद साहनी रहे, विनोद को कुल37 हाजर 341 वोट मिले। तीसरे नंबर पर नोटा रहा, नोटा मे कुल 7 हजार वोट पड़े।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के इजहार अहमद चुनाव जीते, इजहार को कुल 33 हजार 258 वोट मिले। दूसरे नंबर आरजेडी (RJD) के महावीर प्रसाद रहे, इन्हे कुल 22 हजार 656 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के नागेश्वर पजियार रहे, इन्हे कुल 14 हजार 396 वोट मिले।

पिछले 2 विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर आरजेडी (RJD) का ही पिछले कुछ समय से इस सीट पर कब्जा किया है। लेकिन इस चुनाव में देखना होगा कि कौन सी पार्टी को यहां बहुमत मिलता है।

Ramanjot