छठ पर बिहारवासियों को बड़ा तोहफा, रेलवे आज से चलाएगा 10 जोड़ी क्लोन ट्रेनें

9/21/2020 11:30:07 AM

पटनाः कोरोना बंदी के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर वापिस ला रहा है। इसी कड़ी में बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आज से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। अब बिहार के लोग आसानी से छठ जैसे महापर्व में अपने घर आ सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। इनके लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन रखी गई है तथा इसका किराया हमसफर एक्सप्रेस के बराबर होगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली दो अन्य क्लोन स्पेशल ट्रेन भी हैं।

आज से चलेंगी ये क्लोन ट्रेनें-

Ramanjot