स्व. स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्यतिथिः पटना सहित इन जिलों में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, देखिए तस्वीरें
Thursday, Jul 07, 2022-12:46 PM (IST)
पटनाः पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्म श्री विजय चोपड़ा की पत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्यतिथि पर आज देशभर के विभिन्न राज्यों में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में भी मेडिकल कैंप लगाए गए हैं।
पटना में पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्म श्री विजय चोपड़ा की पत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा की बरसी पर मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
वहीं छपरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
बता दें कि आरा में भी मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। इसके अतिरिक्त कई लोग अपनी आंखों की जांच करवाते हुए दिखाई दिए।