खुशखबरी: 22 जुलाई को बिहार में पहली बार चलेगी ‘भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत के स्थलों का कराएगी दर्शन

Friday, Jun 23, 2023-02:03 PM (IST)

Bharat Gaurav Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने बिहार में पहली बार पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के बेतिया रेलवे स्टेशन से आगामी 22 जुलाई को दक्षिण भारत यात्रा के लिए ‘भारत गौरव स्पेशल ट्रेन' चलाने का निर्णय लिया है। 

22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी ट्रेन
आईआरसीटीसी, पटना के क्षेत्रीय संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पहली बार 'देखो अपना देश' के तहत रेल मंडल के बेतिया से ‘भारत गौरव ट्रेन' की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से दक्षिण भारत यात्रा के लिए खुलेगी। यह ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, मोकामा, किउल एवं झारखंड के जसीडीह, मधुपुर और बंगाल के चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली समेत अन्य प्रमुख स्टेशन होते हुए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए चलेगी। 

इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
राजेश कुमार ने बताया कि इस यात्रा के तहत तीर्थ यात्रियों को तिरुपति के बालाजी, रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी, मदूरै के मीनीक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनामस्वामी मंदिर समेत प्रमुख स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 10 रात एवं 11 दिन की होगी और इसका यात्रा शुल्क स्लीपर मे प्रति व्यक्ति 19 हजार 620 और एसी 3 मे 32 हजार 75 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।

इस वेबसाइट पर बुक करें टिकट
यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस और ठहरने के लिए श्रेणी के अनुरूप होटल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक पर्यटक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपना टिकट बुकिंग करा सकते है। साथ ही तीर्थ यात्री मोबाईल संख्या- 8595937726,8595937727 एवं 8595937711 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static