बेटी की डोली संग निकली पिता की अर्थी: बारात देखने घर से बाहर निकले थे, यूं आई मौत

Thursday, Dec 05, 2024-11:23 AM (IST)

बिहार डेस्क: बिहार के मोतिहारी जिले में एक ऐसी घटना घटी की हर किसी की आंख नम हो गई। एक पिता का अपनी बेटी की शादी करने का अरमान तो एक बेटी का अपने पिता के हाथों कन्यादान का सपना पल भर में टूट गया। जहां एक आंगन से एक तरफ पिता की अर्थी निकली, तो दूसरी तरफ आंगन से बेटी की डोली निकली, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गईं।

सड़क हादसे में पिता की मौत  
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की चैता पंचायत के हसनाबाद गांव के वार्ड नंबर पांच में मनोज साह की पुत्री पिंकी की शादी थी। बारात मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से आयी थी। बिटिया के लिए वर्षों से संजोए सपने साकार होता हुआ देख मनोज खुश थे। आह्लादित भाव से बारातियों को अपने दरवाजे पर नाश्ता करवा रहे थे। इस बीच घर के सामने से गुजरती हुई सड़क ढाका-बैरगिनिया उच्च पथ को उन्होंने पार कर दूसरी तरफ जाना चाहा, तभी काल की तरह तेज रफ़्तार बलेरो आयी और उन्हें कुचलते हुई निकल गई। शादी के घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मनोज को लेकर पकड़ीदयाल स्थित रेफरल अस्पताल ले गए, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  

पिता की मौत की ख़बर बेटी से छुपाई गई
सूत्रों ने बताया कि पिता की मौत की ख़बर बेटी से छुपाई गयी। अस्पताल में पिता का पार्थिव शरीर रखकर ग्रामीणों ने पिंकी की शादी करायी। एक तरफ पिता को घायल समझकर उनके सलामती की मन ही मन दुआ मांगती हुई बेटी ससुराल के लिए विदा हुई, दूसरी तरफ पिता का बेजान शरीर पुलिस ने पोस्टमाटर्म के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी ने बताया कि सड़क हादसा में मौका-ए-वारदात पर ही मनोज साह की मौत हो गयी। बिटिया की शादी में पिता की मौत बाधा नहीं बने इस कारण मौत की सूचना को विदाई तक शुभचिंतकों ने छुपाकर जैसे-तैसे शादी और विदाई की रस्म पूरी कराई गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static