नीतीश कुमार का फैसला- 6 फरवरी तक बढ़ाएं जाए कोरोना के मद्देनजर बिहार में सभी मौजूदा प्रतिबंध

1/20/2022 6:12:10 PM

 

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 06 फरवरी 2022 तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।''

प्रतिबंध की अवधि बढ़ाए जाने से पूरे राज्य में पहले की तरह रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इसके साथ ही सभी शिक्षण एवं कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पाकर् और उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं, सभी दुकान और प्रतिष्ठान रात्रि आठ बजे तक ही खुल सकेंगे।


प्रतिबंध की इस अवधि में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों का प्रवेश वर्जित होगा लेकिन अपवाद के तौर पर आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय जैसे जिला प्रशासन, पुलिस, निर्वाचन कार्यालय, सिविल डिफेंस, बिजली, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूरसंचार, डाक विभाग से सम्बन्धित कार्यालय यथावत काम करेंगे।

बैंकिंग, बीमा, एटीएम संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स एवं कुरियर सेवाएं, कृषि और उससे जुड़े कार्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सेवाओं से संबंधित गतिविधियां, पेट्रोल पंप, एलपीजी पेट्रोलियम से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, ठेला पर फल एवं सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static