बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, जीवित पिता को मृत बताकर बेटे के खिलाफ कर दिया केस

Sunday, Feb 09, 2025-04:42 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है, जहां विभाग ने जीवित पिता को मृत बताकर उसके ही बेटे पर बिजली चोरी का केस दर्ज करवा दिया। वहीं युवक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

दरअसल, पूरा मामला शहर के वार्ड 45 स्थित आनंद बाग मोहल्ले का है, जहां अंकित कुमार नाम के युवक पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। अंकित कुमार का कहना है कि बिजली विभाग के जेई सूरज कुमार और उनकी टीम ने उसे और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसा दिया है। अंकित ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और एफआईआर से उसका भविष्य दांव पर लग गया है। एफआईआर में लिखा गया है कि अंकित के पिता स्वर्गीय विजय कुमार के घर पर बिजली चोरी की कार्रवाई की गई। इससे विभाग को 74,328 रुपये का नुकसान हुआ है। 

वहीं अंकित ने इन आरोपी को पूरी तरह से झूठ बताया है। उधर, बिजली विभाग के जेई ने अपनी सफाई में कहा है कि छापेमारी के दौरान अंकित के परिवारवालों ने विजय कुमार को मृत बताया था। उसका वीडियो बयान भी लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static