Bihar Elections: तीसरे और अंतिम चरण के 78 विधानसभा क्षेत्र में आज थम जाएगा प्रचार का शोर

Thursday, Nov 05, 2020-09:51 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण में सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

आखिरी चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा उनमें वाल्मीकि नगर, रामनगर (सु), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (सु), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (सु), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सु), अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी (सु), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (सु), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर (सु), मधेपुरा, सोनबरसा (सु), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा (सु), सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(सु),कल्याणपुर (सु), वारिसनगर, समस्तीपुर,मोरवा और सरायरंजन शामिल है।

इन 78 विधानसभा सीट के लिए 110 महिला और 1094 पुरुष प्रत्याशी समेत 1204 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। गायघाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 31 वहीं चिरैया, त्रिवेणीगंज जोकीहाट और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन 78 विधानसभा क्षेत्रों में 33782 मतदान केंद्र पर दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static