Lok Sabha Election... चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में चुनाव प्रचार समाप्त, मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू

Sunday, May 19, 2024-08:38 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गई है।

कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पांचवें चरण में झारखंड के चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है और इन तीनों क्षेत्रों में शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि लातेहार और चतरा के लिए हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्र तक भेजा गया है।

कुमार ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों पर भारी पड़ी हैं। इस चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में मतदान हुआ है। सिंहभूम में कुल 10,03,482 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 69.32 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 69.93 प्रतिशत के हिसाब से 5,14,639 वोट डाले हैं। जबकि पुरुषों ने 68.69 प्रतिशत के हिसाब से 4,88,836 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 6 में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

खूंटी में कुल 9,27,422 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 69.93 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 70.50 प्रतिशत के हिसाब से 4,76,292 वोट डाले हैं। जबकि पुरुषों ने 69.35 प्रतिशत के हिसाब से 4,51,127 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 6 में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तमाड़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

लोहरदगा में कुल 9,57,690 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 66.45 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 68.63 प्रतिशत के हिसाब से 4,99,182 वोट डाले हैं। जबकि पुरुषों ने 64.22 प्रतिशत के हिसाब से 4,58,507 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 5 विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है।

पलामू में कुल 13,74,358 वोट पड़े हैं, जो कुल मतदाताओं का 61.27 प्रतिशत है। इसमें महिलाओं ने 64.51 प्रतिशत के हिसाब से 6,96,787 वोट डाले हैं। जबकि पुरुषों ने 64.10 प्रतिशत के हिसाब से 6,77,570 वोट डाला है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 6 में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static