Bihar Board 10th Result 2023: शिक्षा मंत्री ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 81.04% छात्र हुए पास
Friday, Mar 31, 2023-01:42 PM (IST)
पटनाः बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी कर दिया है।
LIVE UPDATES:-
- 81.04% छात्र हुए पास
- मोहम्मद रुमान अशरफ बने टॉपर
- दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा
- नालंदा के संजू कुमारी और चंपारण भावना कुमारी तीसरे स्थान पर
शेखपुरा के मोहम्मद रुमान ने किया टॉप
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा आईं हैं। तीसरे स्थान पर 2 छात्रा और एक छात्र आए हैं। नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंनदन कुमार पंडित तीसरे स्थान पर रहें। चौथे स्थान पर चार छात्राएं और दो छात्र आए हैं। औरंगाबाद की स्नेहा कुमारी, खगड़िया की नेहा प्रवीण, जमुई की श्वेता कुमारी, गोपालगंज की अमृता कुमार, समस्तीपुर के विवेक सुमन और जमुई के शुभम कुमार चौथे स्थान पर है। टॉप करने वालों को लैपटॉप भी दिया जाएगा।
परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
बता दें कि 10वीं परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे और 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था। वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी देख सकेंगे नतीजे
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे फोन से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। बस छात्रों को इतना करना है कि 'BIHAR 10' टाइप कर रोल नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा। वहीं बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से 10वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।