ED ने CM हेमंत को भेजा 8वां समन, 16-20 जनवरी तक जवाब के साथ हाजिर होने को कहा

Saturday, Jan 13, 2024-04:01 PM (IST)

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी (ED) ने आठवां समन (summons) भेजा है। ईडी ने सीएम को 16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब देने के साथ हाजिर होने को कहा है।

PunjabKesari

ED सीएम हेमंत को अब तक 7 बार कर चुकी है समन 
बताया जा रहा है कि इस पत्र में हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर सवाल पूछा गया है। हेमंत सोरेन से इस मामले में जवाब देने के लिए एक 16 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया है। वहीं, बता दें कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक 7 बार समन कर चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी समन पर ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री से 31 दिसंबर 2023 तक जवाब मांगा था। ईडी ने यह भी चेताया था कि यदि इस बार भी सोरेन बयान देने के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो एजेंसी धन शोधन रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करने पर विवश होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static