EC ने फ्रीज किया LJP का चुनाव चिन्ह, अब नए नाम और सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे चाचा-भतीजा

10/2/2021 4:16:20 PM

पटनाः चिराग पासवान एवं उनके चाचा पशुपति पारस बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों चाचा-भतीजा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोंक रहे थे, लेकिन अब चुनाव आयोग ने पार्टी सिंबल को फ्रीज करने का फैसला लिया है।



चिराग-पारस नहीं कर सकेंगे "बंगला" का इस्तेमाल 
चुनाव आयोग का कहना है कि "लोजपा के दोनों समूहों चिराग पासवान एवं पशुपित कुमार पारस को पार्टी के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी"। साथ ही आयोग ने दोनों समूहों को अंतरिम उपाय निकालने के लिए कहा है। आयोग का कहना है कि दोनों समूह अपने-अपने नाम चिन्हों का चयन करें, जो उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं।



चुनाव आयोग ने दिया झटका 
बता दें कि चिराग पासवान और पशुपित पारस ने चुनाव आयोग में पार्टी सिंबल के लिए दावे किए गए थे। आयोग के सूत्रों ने पहले कहा था कि इस पर 4 अक्टूबर तक फैसला लिया जाएगा। इसी बीच चिराग पासवान ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के कार्यालय का दौरा कर मांग की थी कि पार्टी का चुनाव चिन्ह उनके पास बना रहे। लेकिन आयोग ने एलजेपी के चुनाव चिह्न बंगला को फ्रीज कर दोनों नेताओं को बड़ा झटका दिया है।

 

Content Writer

Ramanjot