बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान

9/25/2020 1:22:58 PM

नई दिल्ली/पटनाः चुनाव आयोग (Election commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 3 चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 10 नवंबर को चुनावों के नतीजों का ऐलान हो जाएगा। 

LIVE UPDATES:- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का चुनाव
- 3 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव
- 7 नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव
- 10 नवंबर को चुनावों के नतीजे
- बिहार में 3 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
- पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटें पर होगा चुनाव
- दूसरे चरण 17 जिलों की 94 सीटों पर होगा चुनाव
- तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों परहोगा चुनाव 
- नामांकन में 2 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं
- कोरोना मरीज आखिरी घंटे में वोट डालेंगे
- सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी
- चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी
- बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव
- बिहार में चुनाव का ऐलान हो रहा है
- 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है
- 7 लाख सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क का इंतजाम
- चुनाव में 6 लाख फेस शील्ड का इंतजाम
- 1 बूथ पर सिर्फ 1 लाख मतदाता वोट डालेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बहुप्रतिक्षित बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेहद असाधारण परिस्थितियों में कराए जा रहे हैं और इन परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकोल के संबंध में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
PunjabKesari
सुनील अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और सात नवंबर को होंगे। तीनों चरणों की मतगणना एक ही दिन दस नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में रहने वाले मतदाता या तो पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं या फिर वे अंतिम चरण के चुनाव के दिन अपने अपने मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में मतदान करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static