कौन थे दुलारचंद यादव... जिनकी हत्या से हिल गया पूरा मोकामा, 2019 में ‘कुख्यात गैंगस्टर’ के तौर पर हुए थे गिरफ्तार ।। Dularchand Yadav
Friday, Oct 31, 2025-02:33 PM (IST)
Dularchand Yadav Murder Case: बाहुबली दुलारचंद की हत्या (Dularchand Yadav Murder Case) के बाद मोकामा में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। चुनावी सरगर्मी के बीच इस हत्यकांड (Mokama Murder) ने न सिर्फ पूरे इलाके को हिला दिया है, बल्कि गैंगवार और चुनावी हिंसा की आशंकाओं को भी गहरा दिया है।
कौन थे दुलारचंद यादव? ।। Dularchand Yadav
दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) को मोकामा-टाल क्षेत्र में “टाल का बादशाह” कहा जाता था। वे कभी लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी रहे, बाद में बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) के भी नजदीक आए। वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) में वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (Jan Suraj) के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में खुलकर सामने आए थे। दुलारचंद कभी स्थानीय दबंग और प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते थे। 2019 में उन्हें ‘कुख्यात गैंगस्टर’ के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। बावजूद इसके, उनकी लोकल पॉलिटिक्स पर मजबूत पकड़ बनी रही। 80 और 90 के दशक में दुलारचंद का नाम इलाके के दबंग लोगों में गिना जाता था।
कैसे हुई हत्या? ।। Mokama Murder
सूत्रों के मुताबिक, घटना घोसवारी थाना क्षेत्र के टाल इलाके में हुई। दुलारचंद यादव जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनावी प्रचार में शामिल थे। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप ।। Anant Singh
जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने इस हत्याकांड के लिए सीधे अनंत सिंह के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दुलारचंद की हत्या राजनीतिक बदले की भावना से की गई है।

