JDU को खड़ा करने और उसे फंडिंग दिलाने में मेरा सबसे ज्यादा रोलः निशिकांत दुबे

Tuesday, Aug 08, 2023-03:49 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार बहस चल रही है। इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के INDIA गठबंधन में शामिल हर दल पर हमला बोला। उन्होंने जदयू का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर किए अपने एहसान को भी याद दिलाया।

दुबे ने कहा कि जदयू को खड़ा करने और उसे फंडिंग दिलाने में मेरा सबसे ज्यादा रोल रहा है। उन्होंने जदयू सांसदों से कहा कि यदि आपको भरोसा न हो तो खुद नीतीश कुमार से जाकर पूछ लेना। भाजपा सांसद ने मार्च 2005 का भी एक वाकया याद दिलाया, जब रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने से इनकार कर दिया था। उनके दो दर्जन से ज्यादा विधायक जीतकर आए थे और पासवान ने कहा था कि मैं एक ही शर्त पर समर्थन कर सकता हूं, जब किसी मुस्लिम को सीएम बनाया जाए।

JDU तो एक समय में RJD और कांग्रेस के खिलाफ थीः दुबे
दुबे ने कहा कि मैंने रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच दो मीटिंग करवाई थीं। इनमें से एक मीटिंग तो एक पत्रकार के घर पर हुई थी, उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा। दूसरी मीटिंग मेरे ही घर पर हुई थी। सांसद ने कहा कि जदयू तो एक समय में राजद और कांग्रेस के खिलाफ ही खड़ी हुई थी, लेकिन आज हमसे ही लड़ रहे हैं। अब तो वह लालू यादव के बेटे को डिप्टी सीएम बना चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static