अब नीतीश के नए मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मदारी

2/9/2021 4:16:20 PM

 

पटनाः बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन सहित 17 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं अब नीतीश सरकार के नई मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।
PunjabKesari
जदयू कोटे से मंत्रियों को मिले विभाग इस प्रकार हैः- 
लेसी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
सुमित सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
संजय झा - जलसंसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क सहकारिता
श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास विभाग
मदन सहनी - समाज कल्‍याण विभाग
जयंत राज - ग्रामीण कार्य विभाग
जमां खान - अल्‍पसंख्‍यक विभाग
सुनील कुमार - मद्य निषेध, उत्‍पाद विभाग
PunjabKesari
PunjabKesari
भाजपा कोटे से मंत्रियों को मिले विभाग इस प्रकार हैः- 
शाहनवाज हुसैन - उद्योग विभाग
नितिन नवीन - पथ निर्माण विभाग
नारायण प्रसाद - पर्यटन विभाग
सुभाष सिंह - सहकारिता विभाग
नीरज सिंह बबलू - पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
प्रमोद कुमार - गन्‍ना उद्योग विभाग
सम्राट चौधरी - पंचायती राज विभाग
आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग
जनक राम - खान एवं भूतत्‍व विभाग
PunjabKesari
PunjabKesari
वहीं मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्री बनाए गए हैं। आज के विस्तार के बाद नीतीश सरकार में मंत्रियों कि संख्या बढ़कर 32 हो गई है। बता दें कि बिहार में नई नीतीश सरकार का गठन 16 नवंबर को हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी। मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं। उसमें भाजपा के 7, जदयू के 4, हम (HAM) के एक और वीआईपी (VIP) के एक मंत्री शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static