नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासतः बिहार विधानमंडल में BJP नेताओं का प्रदर्शन, बढ़ाई गई परिसर की सुरक्षा
Friday, May 26, 2023-01:00 PM (IST)

पटनाः नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार के बाद भाजपा ने नए बिहार विधानमंडल में प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। भाजपा नेताओं की मांग है कि बिहार विधानमंडल के नए भवन का उद्घटान मुख्यमंत्री ने किया था राज्यपाल ने नहीं...शिलापट्ट से नीतीश का नाम हटाए सरकार। प्रदर्शन को देखते हुए बिहार विधानमंडल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परिसर में सैकड़ो की संख्या में जवान तैनात हैं।