Delhi Election Results: दिल्ली जीत पर बिहार BJP कार्यालय में जश्न, होली पर्व के पहले उड़े अबीर-गुलाल; खूब फूटे पटाखे

Saturday, Feb 08, 2025-06:38 PM (IST)

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय (Bihar BJP State Office) में जमकर जश्न मनाया गया और जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गई तथा लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यालय में शनिवार को होली और दिवाली का नजारा एक साथ नजर आया। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) भी इस जश्न में शामिल हुए और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। 


कार्यकर्ताओं के बीच भी बांटी गईं मिठाइयां।। Delhi Election Results

इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच भी मिठाइयां बांटी गईं। इस मौके पर प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता (Delhi Election Results 2025) भी इस जश्न में शामिल रहीं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस जीत को लेकर दिल्ली के लोगों और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दिल्ली जीत लिया और अब बिहार की बारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत वहां की जनता और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गारंटी पर विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अहंकारी नेतृत्व और कुशासन का अंत हुआ है।       

दिल्ली का यह जनादेश एनडीए पर विश्वास पर मुहर-  Jaiswal

डा.जायसवाल (Dr. Jaiswal) ने जोर देकर कहा कि कोरोना काल के दौरान जब लोगों को सरकार की मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को बस में ठूंसकर दिल्ली से बाहर करवा दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह जनादेश एनडीए पर विश्वास पर मुहर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया। दिल्ली की जीत पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, शिवेश राम, ललन मंडल, जगन्नाथ ठाकुर ने भी वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static