Kurhani By-Election Result: कुढ़नी उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, JDU प्रत्याशी को 3645 वोटों से दी मात

12/8/2022 2:33:24 PM

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से मात देकर जीत हासिल कर ली है।



LIVE UPDATES:- 

  • 19वें राउंड के बाद फिर भारी हुआ BJP का पलड़ा, केदार प्रसाद गुप्ता 56 वोटों से आगे
  • 19वें राउंड में केदार गुप्ता ने हासिल किए 63489 मत, मनोज कुमार को मिले 63433 वोट
  • 18वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 59087 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 61564 वोट
  • 17वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 56352 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 58356 मत
  • 16वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 53532 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 54675 मत
  • 15वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 50611 मत, मनोज कुमार ने प्राप्त किए 52302 मत
  • 14वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 47810 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 49435 मत
  • 12वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 41860 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 43412 मत
  • 11वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 39265 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 40441 मत
  • 10वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 35569 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 36998 मत
  • नौवें राउंड में पलटी बाजी, 1802 वोट से JDU प्रत्याशी आगे
  • नौवें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 32198 मत, मनोज कुमार ने प्राप्त किए 34000 मत
  • 8वें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 30324 मत, मनोज कुमार ने हासिल किए 27771 मत
  • सातवें राउंड में केदार गुप्ता को मिले 26948 मत, मनोज कुमार 23312 मत प्राप्त
  • छठे राउंड में BJP के केदार गुप्ता को 22587 मत, JDU के मनोज कुमार ने 20521 मत प्राप्त किए
  • 5वें राउंड में BJP के केदार गुप्ता को 18211 मत, JDU के मनोज कुमार ने हासिल किए 18893 मत
  • चौथे राउंड में BJP के केदार गुप्ता को मिले 15493 मत, JDU के मनोज कुमार को 14552 मत प्राप्त
  • तीसरे राउंड में BJP के केदार गुप्ता को मिले 11843 मत, JDU के मनोज कुमार ने 10628 मत किए हासिल
  • दूसरे राउंड में BJP के केदार गुप्ता को मिले 7936 मत, JDU के मनोज कुमार ने 6369 मत किए हासिल
  • पहले राउंड में प्राप्त BJP के केदार गुप्ता को मिले 4194, JDU के मनोज कुशवाहा को 2195 मत प्राप्त



कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 टेबल पर 23 राउंड में होगी। कुढ़नी सीट पर जदयू ने मनोज सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं। केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं। वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया है जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और जदयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा है। जदयू की गठबंधन सहयोगी राजद के विधायक अनिल कुमार सहनी को विधानसभा सदस्यता के प्रति अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।



वहीं परिणाम से पहले जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर विशेष रूप से मिठाइयां बनवाई गई हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि जीत को लेकर निश्चिंत हूं। बता दें कि कुढ़नी उपचुनाव में 3 लाख 11 हजार 728 वोटरों में से 57.9 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके अतिरिक्त मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारिया की गई है। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Content Writer

Nitika