बिहार में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 51 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 100

3/6/2024 11:52:04 AM

पटनाः बिहार में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। मंगलवार को राजधानी पटना में 51 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना में 51 मरीज मिले है, जबकि एक सप्ताह में 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा बताया गया कि जो भी मरीज मिले हैं, वह संक्रमण के हल्के लक्षण से संक्रमित हैं और जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, वहां पर मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन और मास्क पहने की अपील की है। बता दें कि बीते एक सप्ताह में पटना में किसी दिन 15 मामले मिल रहे हैं तो किसी दिन 11 मामले मिल रहे हैं। इधर, एक साथ 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

Content Editor

Swati Sharma