JDU नेता अजय सिंह का विवादित बयान- भारत में होगी हनुमान चालीसा और पाकिस्तान में हो अजान

5/10/2022 4:46:20 PM

 

पटनाः लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान के विवाद के बीच अब जदयू नेता अजय सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजान के लिए पाकिस्तान जाइए, हिंदुस्तान में तो हनुमान चालीसा ही होगा।

सांसद कविता सिंह के पति ने कहा कि अजान पाकिस्तान में होता रहा है जबकि हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश रहा है और यहां पर हनुमान चालीसा होगा। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले ठीक उसी तरह मिट जाएंगे, जिस तरह लंका जलकर राख हो गई। उसी तरह हनुमान चालीसा को मिटाने वाले जलकर राख हो जाएंगे। वहीं भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी अजय सिंह के बयान का समर्थन किया है।

बता दें कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है। संविधान ने हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक मान्यताओं का अधिकार दिया है। भारत अलग-अलग सभ्यताओं का देश है। किसी की पैरवी से कोई थोड़े ही हनुमान चालीसा पढ़ता है या किसी के कहने से कोई अजान नहीं करता है।
 

Content Writer

Nitika