तेज बहाव के कारण जेपी सेतु पुल से टकराया CM नीतीश का स्टीमर, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा
Saturday, Oct 15, 2022-01:33 PM (IST)

पटनाः छठ घाट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल, जिस स्टीमर पर नीतीश कुमार सवार थे, वह जेपी सेतु से टकरा गया। बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण स्टीमर का एक भाग पुल से सट गया। घटना में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि सीएम नीतीश को हल्की चोट आई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल छठ घाट का निरीक्षण करने जाते हैं। आज भी वे घाट का निरीक्षण कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।