मुख्यमंत्री नीतीश ने अमित शाह को दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, की स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना

Tuesday, Oct 22, 2024-02:22 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह (Amit Shah) मंगलवार को 60 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सहित भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।" बता दें कि अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में रह रहे एक गुजराती परिवार में, कुसुम बेन और अनिलचंद्र शाह के घर हुआ। अमित शाह के दादा गायकवाड़ के बड़ौदा स्टेट की एक छोटी रियासत मानसा के नगर सेठ थे। शाह करीब चार दशक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं अमित शाह
अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें नयी सरकार में गृह मंत्री बनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने छह जुलाई, 2021 को जब सहकारिता मंत्रालय का गठन किया तो अमित शाह को सहकारिता मंत्री का दायित्व भी मिला। सहकारिता क्षेत्र में अमित शाह का अनुभव विस्तृत एवं व्यापक है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static