PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, की स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना

Sunday, Sep 17, 2023-11:00 AM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस अवसर पर देश और दुनिया के तमाम नेता प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।"

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे। रविवार को ‘विश्वकर्मा जयंती' भी है और मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा' की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static