हार्वर्ड केनेडी स्कूल में संबोधन के लिए CM नीतीश को आमंत्रण, कानून और नीति पर ऑनलाइन व्याख्यान
Tuesday, Mar 18, 2025-09:25 PM (IST)

पटना: हार्वर्ड केनेडी स्कूल के कानून एवं नीति छात्र समूह और भारतीय छात्र समुदाय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष ऑनलाइन चर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह चर्चा ‘अगले दशक के लिए बिहार का विजन: शिक्षित, समृद्ध और सक्षम’ विषय पर आयोजित की जाएगी।
हार्वर्ड केनेडी स्कूल द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक इमर्जिंग ग्रोथ हब बन चुका है। सुशासन, आर्थिक विकास, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में आए बदलावों ने बिहार की पहचान को एक नई दिशा दी है। वैश्विक नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के लिए बिहार का विकास एक महत्वपूर्ण केस स्टडी बन चुका है।
आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि वे अप्रैल में ऑनलाइन चर्चा में शामिल होकर बिहार की प्रगति, विकास मॉडल और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा करें। यह कार्यक्रम छात्रों, संकाय और शोधकर्ताओं को बिहार की विकास यात्रा को समझने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।