CM नीतीश ने दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, कहा- खुदा हम सब पर करें अपनी रहमतों की बारिश

4/11/2024 11:47:53 AM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी।

"ईद का दिन ईनाम का दिन है"
नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आएगी। उनकी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, 'ईद का दिन ईनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।'

नीतीश कुमार ने कहा कि भारत एक महान देश है। यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है। 

Content Writer

Ramanjot