ED कार्यालय नहीं गए CM हेमंत, मुख्यमंत्री ने Palamu में मेधा डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन
Wednesday, Oct 04, 2023-08:25 PM (IST)

Palamu: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज पलामू में मेधा डेयरी प्लांट (Medha Dairy Plant) का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अगर आप सरकार की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो सरकार आपको चार कदम आगे ले जायेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा, आप लंबे समय से इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे। महीनों से इस प्लांट में आने की योजना बन रही थी किसी ना किसी वजह से कार्यक्रम टल रहा था। जब उद्घाटन की तारीख और समय तय हुआ तो मौसम ने ऐसा रुख बदला तो लगा कि पता नहीं आज यह उद्घाटन हो पायेगा या नहीं, लेकिन आज आप सभी किसानों के साथ इतने विपरीत मौसम में भी हम सभी शामिल हो सके।
उन्होंने कहा कि पलामू जिला और गढ़वा जिला किसानों के लिए सदियों से चुनौती भरा रहा है। अब जिस तरह जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसमें सबसे अधिक किसानों को ही प्रभाव पड़ रहा है।
सीएम हेमंत ने बदलते मौसम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा, आज मौसम भी किसानों के अनुरूप नहीं है। मौसम में भी जिस तरह बदलाव हुए हैं वह चिंता का विषय है। आज से हम किसान भाइयों से आग्रह करेंगे कि आप सभी लोग किसानी पद्धति को आने वाले भविष्य के साथ जोड़िए। हमारी परंपरा के आधार पर अगर खेती करेंगे जो दादा- परदादा करते आए हैं वह जलवायु परिवर्तन के आधार पर अब टूटने के कगार पर है।
सीएम हेमंत ने कहा कि आज आपके सामने बड़ा डेयरी प्लांट का उद्घाटन हुआ है अगर किसानों ने ठान लिया तो ना जाने कितने डेयरी प्लांट खुलेंगे। हम वादा करते हैं आपकी जरूरत के आधार पर कई डेयरी प्लांट यहां खोलेंगे।
बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन भेज कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय जाने के बजाय पलामू चले गए। वहीं, ये भी बता दें कि ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसे लेकर अब तक तारीख सामने नहीं आई है।