उत्तरी 24 परगना की 16 सीटों पर जारी है मतदान, मतुआ और मुस्लिम वोटर ही तय करेंगे चुनावी नतीजे

Saturday, Apr 17, 2021-11:18 AM (IST)

कोलकाता(विकास कुमार): पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के तहत 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इसी चरण में उत्तर 24 परगना की 16 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। उत्तर 24 परगना जिले की 33 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को उत्तर 24 परगना जिले की 16 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं छठे चरण में 22 अप्रैल को बाकी बचे 17 विधानसभा सीट पर मतदान होगा। उत्तर 24 परगना जिले की 33 सीटों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सीनियर लीडर मुकुल रॉय नॉर्थ 24 परगना जिले से ही आते हैं। वहीं 2017 में ही मुकुल रॉय ने ममता का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। जब से मुकुल रॉय बीजेपी में आए हैं तभी से नॉर्थ 24 परगना जिले की राजनीति पर भगवा पार्टी की पकड़ मजबूत होती गई है। बीजेपी को इस बार भी टीएमसी के मजबूत किले में सेंध लगाने की उम्मीद है। आइए 2021 के चुनाव में नॉर्थ 24 परगना जिले की इन 16 विधानसभा सीट के समीकरण पर डालते हैं एक नज़र।

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के तहत 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इसी चरण में उत्तर 24 परगना की 16 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। उत्तर 24 परगना जिले की 33 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान करवाए जा रहे हैं। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को उत्तर 24 परगना जिले की 16 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं छठे चरण में 22 अप्रैल को बाकी बचे 17 विधानसभा सीट पर मतदान होगा। उत्तर 24 परगना जिले की 33 सीटों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सीनियर लीडर मुकुल रॉय नॉर्थ 24 परगना जिले से ही आते हैं। वहीं 2017 में ही मुकुल रॉय ने ममता का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। जब से मुकुल रॉय बीजेपी में आए हैं तभी से नॉर्थ 24 परगना जिले की राजनीति पर भगवा पार्टी की पकड़ मजबूत होती गई है। बीजेपी को इस बार भी टीएमसी के मजबूत किले में सेंध लगाने की उम्मीद है। आइए 2021 के चुनाव में नॉर्थ 24 परगना जिले की इन 16 विधानसभा सीट के समीकरण पर डालते हैं एक नज़र।

2019 से पहले उत्तर 24 परगना को तृणमूल कांग्रेस पार्टी का मजबूत किला माना जाता था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी के इस किले को भेद दिया था। उत्तर 24 परगना जिले में कुल 5 लोकसभा सीट है। दमदम, बैरकपुर, बारासात, बसीरहाट और बोंगायगांव लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर 24 परगना जिले की दो सीट बीजेपी ने जीती थी। वहीं दमदम लोकसभा सीट पर भी बीजेपी 50 हजार वोटों से ही हारी थी। इससे लगता है कि बीजेपी उत्तर 24 परगना जिले की विधानसभा सीटों पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। बीजेपी मतुआ-मुकुल और मोदी के करिश्मे के भरोसे है तो ममता दीदी मुस्लिम वोटरों के सहारे नॉर्थ 24 परगना में बढ़त बनाना चाहती हैं। वहीं फुरफुरा शरीफ की वजह से सीपीएम और कांग्रेस की तरफ भी मुस्लिम समाज के एक वर्ग का झुकाव हो सकता है।

उत्तर 24 परगना जिले में मुस्लिमों की आबादी 25.8 फीसदी है। वहीं हिंदुओं की आबादी 73.5 फीसदी है। इस जिले में अनुसूचित जाति की आबादी 21.7 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 2.6 फीसदी है। वहीं अनुसूचित जाति में मतुआ वोटरों की आबादी उत्तर 24 परगना जिले की चुनावी नतीजों को प्रभावित करती है। मतुआ के साथ ही मुस्लिम वोटरों की आबादी भी जिले की चुनावी दशा दिशा तय करती है। वहीं बारासात, देगंगा, हाड़ोवा, मिनाखां, संदेशखाली, बशीरहाट और हिंगलगंज में मुस्लिमों की औसत आबादी 40 फीसद के करीब है। इसलिए यहां फुरफुरा शरीफ अब्बास सिद्दीकी के कैंडिडेट भी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर 24 परगना में अंफान चक्रवात से तबाही मच गई थी। इस दौरान लोगों को सरकार से उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिली थी। उत्तर 24 परगना के हजारों घर पानी में बह गए थे। बताया जाता है कि इस चक्रवात में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ था। अंफान दुर्नीति के नाम से बदनाम हुए भ्रष्टाचार को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है। वहीं 2018 में पंचायत चुनाव में लोगों को वोट डालने के अधिकार से वंचित करने से भी लोगों की नाराजगी है। इसके अलावा सत्ताधारी दल के दस साल के एंटी इनकंबैंसी और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी लोगों को रिझा रही है। 2 मई को आने वाले चुनावी नतीजे ही तय करेंगे कि लोगों को रिझाने में बीजेपी यहां किस हद तक कामयाब हासिल करेगी।

Content Writer

Nitika

Related News

iPhone 16 pro और 16 Pro Max के लिए आपको चुकाने होंगे इतने रूपए, जानें सभी फीचर्स

iPhone 16 पर 25 हजार रुपये तक की छूट! जानिए कैसे खरीद सकते हैं इतने सस्ते में

Store पर घंटो लाईन में लगने की जरूरत नहीं,  सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे पाएं iPhone 16, Blinkit और Big Basket  ने शुरू की सर्विस

iPhone 16 की प्री-बुकिंग शुरू; जानें तरीका, सेल डेट और कीमत से लेकर सब कुछ

iPhone 16 खरीदने के लिए  21 घंटे लाइन में खड़ा रहा यह शख्स, iPhone 16 पर आया शानदार ऑफर

20 सितंबर से भारतीय ग्राहक खरीद सकेंगे iPhone 16 सीरीज, मिलेगा इतना डिस्काउंट

सिर्फ 5000 रुपये में मिलेगा iPhone 16, Apple रिटेल पार्टनर ने निकाला ऑफर

iPhone 16 की बिक्री शुरू होते ही भारत में मची हलचल, मुंबई और दिल्ली के स्टोर के बाहर लगी लंबी कतारें!

iPhone 16 आने से पहले गिरी 15plus की कीमतें, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स