अब यात्रियों को वेटिंग टिकट होने पर भी मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चलाने जा रहा Clone Train

9/11/2020 1:25:14 PM

 

पटनाः अब यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुकिंग करवाने से पहले वेटिंग लिस्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अब यात्रियों को वेटिंग टिकट होने पर भी कंफर्म सीट मिल सकेगी। इसके लिए भारतीय रेलवे क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है। इससे वेटिंग लिस्ट की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

क्लोन ट्रेन चलाने का मकसद?
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लोन ट्रेन भीड़ कम करने और सभी को कंफर्म सीट देने का एक तरीका है। अगर दिल्ली से पटना जाने वाली किसी ट्रेन में अधिक संख्या में लोग टिकट बुक करवाते हैं, ऐसे में सभी को कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में इसी ट्रेन संख्या पर एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलाएगी। हालांकि क्लोन ट्रेनों कम स्टेशनों पर रुकेंगी।

10-15 दिनों के भीतर शुरू होगी क्लोन ट्रेन
वहीं भारतीय रेलवे ने बताया कि अगले 10-15 दिनों में रेलवे अधिकारी ऐसी ट्रेनों पर नजर रखेंगे, जिनमें बहुत अधिक लोग रिजर्वेशन करवाते हैं। इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने की कोशिश की जाएगी। शुरुआत में ट्रायल के तहत पर क्लोन ट्रेनों को चलाया जाएगा। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में इसे नियमित कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static