सुशांत केस में SC के फैसले का चिराग ने किया स्वागत, कहा- CBI से जांच ही सबकी मांग थी

8/19/2020 11:35:12 AM

 

पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है। साथ ही कहा कि इस केस की जांच अब सीबीआई करेगी। इस पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। जांच सीबीआई से हो यह सबकी मांग थी। अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है। वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सुशांत केस से संबंधित सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस की एफआईआर भी उचित है और बिहार सरकार की मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी सही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static