LJP विवाद पर अंतिम समय में रद्द हुई चिराग पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

6/16/2021 1:46:16 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः लोजपा में चाचा भतीजे में अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। जहां एक तरफ चिराग के समर्थकों ने पशुुपति पारस के घर के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। इसी बीच अब अंतिम समय में चिराग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है।

चिराग पासवान के घर के बाहर मौजूद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की सूचना दी है। लोजपा विवाद पर चिराग पासवान ने बुधवार दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन अंतिम समय पर इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं इससे पहले चिराग पासवान द्वारा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी गई। चिराग ने स्पीकर से अपील करते हुए कहा कि पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में पशुपति पारस को मान्यता देने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए।

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पशुपति पारस के आवास के बाहर चिराग पासवान के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस घटना पर पशुपति पारस ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के प्रदर्शन होते रहते हैं। पशुपति पारस आद दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं।

Content Writer

Nitika