NDA में तनातनी बरकरार, चिराग ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- नीतीश सरकार से खुश नहीं जनता

9/15/2020 10:28:10 AM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में तनातनी बरकरार है। इतना हीं नहीं, जदयू-भाजपा की लड़ाई अब प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है। दरअसल, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य के सियासी हालात पर पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

हालांकि, चिराग ने इस पत्र को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, पत्र में लिखा गया है कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश के कामकाज से खुश नहीं है। इसके चलते बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही चिराग ने राज्य में कोरोना संबंधित आंकड़ों को लेकर सरकार पर संशय व्यक्त किया है। उन्होंने अफसरों के कामकाज के रवैये पर भी टिप्पणी की है।

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई थी। तब भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि जदयू, भाजपा और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। लेकिन चिराग के पत्र से जाहिर हो रहा है कि एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा।

Ramanjot