चमोली आपदा पर चिराग ने जताई चिंता, कहा- प्रभावित लोगों की कुशलता के लिए करता हूं प्रार्थना

2/7/2021 3:14:33 PM

पटनाः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना की।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। आपदा से निपटने के लिए राहत बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है। मैं ईश्वर से घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।"


गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

Content Writer

Ramanjot