Independence Day: मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने सरकारी आवास पर किया झंडोत्तोलन, संयुक्त टुकड़ी की ली सलामी
Thursday, Aug 15, 2024-10:28 AM (IST)
पटनाः आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। जगह-जगह झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने आज सुबह अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं संयुक्त टुकड़ी की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा श्री सुनील कुमार सहित अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर है। उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर #CM आवास में माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने झंडोत्तोलन किया l#आजादी_का_उत्सव#स्वतंत्रता_दिवस_2024#IndependenceDay2024 #IndependenceDay #15August2024 pic.twitter.com/6HTcsmRH2h
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 15, 2024
वहीं नीतीश कुमार ने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाएं रखें। देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे।