Chapra Assembly Seat: छपरा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/24/2020 11:38:51 AM

 

पटनाः बिहार का छपरा विधानसभा सीट (Chapra Assembly Seat) महाराजगंज लोकसभा के तहत आता है। 1957 में ही छपरा सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में कांग्रेस (Congress) कैंडिडेट प्रभुनाथ सिंह ने जीत हासिल की थी। वहीं 1962 में चुनाव में छपरा से कांग्रेस की टिकट पर सुंदरी देवी ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था।

1967 में भारतीय जनसंघ के कैंडिडेट यू पी ए एन सिंह ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था। 1969 में छपरा सीट से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर जनक यादव ने जीत हासिल किया था। 1972 के चुनाव में भी छपरा सीट पर जनक यादव ने कांग्रेस (Congress) की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था। 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मिथिलेश कुमार सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया था। 1980 में जनता पार्टी के कैंडिडेट जनक यादव ने छपरा के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जीत हासिल किया था। 1985 में निर्दलीय कैंडिडेट जनक यादव ने छपरा के चुनाव में जीत हासिल किया था।

1990 के चुनाव में छपरा सीट से उदित राय ने जनता का समर्थन हासिल किया था। 1995 में यहां से जनता दल के टिकट पर उदित राय ने एक बार फिर से जनता का भरोसा हासिल कर लिया था। 2000 के चुनाव में उदित राय ने आरजेडी (RJD) के टिकट पर एक बार फिर जनता का समर्थन हासिल कर लिया है। 2005 में जेडीयू (JDU) के टिकट पर रामप्रवेश राय ने छपरा सीट से विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। 2010 में बीजेपी (BJP) के टिकट पर छपरा सीट पर जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल किया था। 2015 में बीजेपी (BJP) के टिकट पर सी एन गुप्ता ने विरोधियों को मात देकर जीत हासिल किया था।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में छपरा सीट से बीजेपी (BJP) कैंडिडेट सी एन गुप्ता ने जीत हासिल की थी। सी एन गुप्ता ने चुनाव में 71 हजार 646 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट रणधीर कुमार सिंह को 60 हजार 267 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से सीएन गुप्ता ने रणधीर कुमार सिंह को 11 हजार 379 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट उदित राय, 5 हजार 707 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में छपरा सीट से बीजेपी (BJP) कैंडिडेट जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल की थी। जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने चुनाव में 61 हजार 45 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट परमेंद्र रंजन सिंह ने 25 हजार 174 वोट हासिल किया था। इस तरह से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने परमेंद्र रंजन सिंह को 35 हजार 871 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट सुभाष राय, 7 हजार 626 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में छपरा सीट से जेडीयू (JDU) कैंडिडेट रामप्रवेश राय ने जीत हासिल की थी। रामप्रवेश राय ने चुनाव में 40 हजार 371 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट उदित राय ने चुनाव में 36 हजार 473 वोट हासिल किया था। इस तरह से रामप्रवेश राय ने उदित राय को 3 हजार 898 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी (LJP) कैंडिडेट रामबाबू राय, 7 हजार 771 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में यहां महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। अब चुनावी नतीजे ही बताएंगे कि इस बार के चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

Nitika