RJD को छोड़ नीतीश के हुए लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, अन्य 2 विधायकों ने भी छोड़ी पार्टी

8/20/2020 3:29:02 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। लालू यादव के समधी चंद्रिका राय राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हो गए हैं। उनके साथ राजद के अन्य 2 विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने भी जदयू का दामन थाम लिया है।

पिछले दिनों चंद्रिका राय ने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी। साथ ही चंद्रिका राय ने दावा करते हुए कहा था कि राजद में कई ऐसे विधायक हैं जो तेजस्वी यादव के नेतृत्व से नाखुश हैं और पार्टी छोड़ने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। वहीं चंद्रिका राय ने नीतीश कुमार की साफ-सुथरी छवि की तारीफ करते हुए विश्वास जताया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

बता दें कि 2018 में तेजप्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी लेकिन 6 महीने के बाद ही तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी थी। लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को अपने घर से भी निकाल दिया था। ऐश्वर्या ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राबड़ी देवी उनके साथ मारपीट करती हैं।
 

Nitika