केंद्र ने बेरोजगार युवाओं को ठगने का किया काम, आप लोग मोदी जी को वोट क्यों देंगे? तेजस्वी यादव

Monday, Feb 26, 2024-12:14 PM (IST)

पटनाः अपनी जन विश्वास यात्रा के क्रम में रविवार को समस्तीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

"सब मिलकर नया बिहार बनाइए"
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में लूट मची हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव में आप लोग मोदी जी को वोट क्यों देंगे? मोदी जी कहां कुछ किए। एक युवा पर भरोसा कीजिए। सब मिलकर नया बिहार बनाइए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी विधानसभा चुनाव में 30 हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने में लगे हुए थे और हमने एक हेलीकॉप्टर से प्रचार किया था फिर भी हम भारी पड़े थे। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है।

"डिप्टी सीएम था तो 5 लाख नौकरी दी"
वहीं, दस लाख नौकरी देने के अपने वायदे को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेैं मुख्यमंत्री तो नहीं बना, लेकिन फिर भी सिर्फ 17 महीने में 5 लाख लोगों को उसी मुख्यमंत्री के हाथ से नौकरी दिलवाने का काम किया, जो 2020 में कहते थे कि कैसे नौकरी देगा, पैसा अपने बाप के पास से लाकर देगा क्या? तेजस्वी यादव ने लोगों से 3 मार्च को पटना में आहूत रैली में भागीदारी के लिए भारी संख्या पहुंचने की अपील भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static