CM नीतीश के खिलाफ CJM कोर्ट में मामला दर्ज, दलितों की हत्या को बढ़ावा देने का लगा आरोप

9/9/2020 12:20:28 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुश्किलों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज हो गया है। उन पर दलितों की हत्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति-जनजाति के किसी सदस्य की हत्या किए जाने पर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने के नियम बनाए जाने का आदेश संबंधित विभाग के अफसरों को दिया था। वहीं शिकायतकर्ता गौरव सिंह ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार द्वारा जो निर्देश जारी किया गया है, उस प्रावधान से दलितों की हत्या को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि सीएम के इस फैसले के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में आईपीसी की धारा 153A, 505, 120B के तहत परिवाद दायर किया गया है। साथ ही 14 सितंबर को मामले की सुनवाई की जाएगी।

Nitika