बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे विभिन्न राज्यों की 65 सीटों पर उपचुनाव

9/4/2020 3:29:04 PM

नई दिल्ली/पटनाः चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के समय ही विभिन्न राज्यों की 65 सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 64 सीटों और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे।

गौरतलब है कि 29 नवंबर से पहले बिहार के विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) की प्रक्रिया पूरी होनी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज इन सीटों के उपचुनाव के बारे में आयोग की बैठक हुई और उसमें विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारियों आदि की रिपोर्ट और सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही वहां होने वाली बारिश के अलावा कोविड-19 को भी ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया कि बिहार विधानसभा के चुनाव के आसपास ही इन सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे।

आयोग ने कहा है कि आयोग उचित समय पर जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव और इन सीटों के उपचुनाव की घोषणा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static