छात्रों का इंतजार खत्म...BSEB ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 78.17 से ज्यादा छात्र पास

4/5/2021 4:48:29 PM

 

पटनाः बिहार में इंटर के बाद आज मैट्रिक के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। बीएसईबी यानी बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज मैट्रिक का परिणाम घोषित कर दिया है। मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। वहीं पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है।


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी कर दिया है। रोहतास के संदीप और जमुई की पूजा और शुभदर्शिनी ने संयुक्त रूप से मैट्रिक में टॉप किया है। बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गए वेबसाइट पर देख सकेंगे।

विद्यार्थी इन वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे रिजल्टः-

  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.com
  • biharboard.online.in
  • biharboardonline.bihar.gov.in


बता दें कि इस साल 16 लाख 84 हजार विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Content Writer

Nitika