इंतजार खत्म... BSEB ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 78.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

3/26/2021 3:48:57 PM

 

पटनाः इंटरमीडिएट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार भी पहले की तरह लड़कियों ने ही बाजी मारी है। वहीं 78.04 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र पास हुए हैं। इसमें कॉमर्स के 91.48, आर्टस के 77.97 और साइंस के प्रतिशत 76.28 छात्र पास हुए हैं। वहीं आर्टस में मधु भारती और कैलाश कुमार टॉप किया है। साथ ही सौनाली कुमारी ने साइंस और सुगंधा ने कॉमर्स में प्रथम स्थान हासिल किया है। 
PunjabKesari
बता दें कि 13 लाख 50 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे अपलोड कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static